Thursday, November 24, 2011

मुंबई टेस्टः तीसरे दिन का खेल खत्म, सचिन का अर्धशतक

1 comments
भारत-वेस्टइंडीज के बीच हो रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की पहली पारी में 590 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में मेजबान भारत ने तीसरे दनि का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 281 रन बना लिए थे।


क्रीज पर सचिन 67 और लक्ष्मण 32 रन बनाकर मौजूद थे। द्रविड़ 82 रन बनाकर आउट हुए। सहवाग 37 रन बनाकर सैमी की गेंद पर बोल्ड हुए जबकि गंभीर 55 रन बनाकर रामपॉल की गेंद पर आउट हुए। हालांकि गंभीर अंपायर के गलत फैसले के शिकार हुए। जिस गेंद पर गंभीर कैच आउट हुए वो गेंद उनके बल्ले पर लगी ही नहीं थी।


पारी का 21वां रन लेते ही द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 13 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए। द्रविड़ के आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं। तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन है।


वेस्टइंडीज की पहली पारी 590 रन बनाकर ऑलआउट
इससे पहले वेस्टइंडीज ने डरेन ब्रावो (166) की शानदार पारी की बदौलत पहली पारी में 590 रन बनाए। दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज फिडेल एडवडर्स और देवेंद्र बीशु तीसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लेकिन अश्विन ने जल्द ही बीशु को बोल्ड कर दिया। बीशु ने 12 रन बनाए जबकि एडवडर्स 11 रन बनाकर नाबाद रहे।


भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट झटके। वरुण एरॉन को तीन सफलता मिली। प्रज्ञान ओझा और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली है। मेहमान टीम ने अंतिम सत्र में पांच विकेट गंवाए।


ब्रावो के नेतृत्व में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने पहले और दूसरे दिन सपाट पिच पर बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। ब्रावो ने 284 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज एड्रियन बाराथ ने 62, क्रेग ब्राथवेट ने 68, किर्क एकवडर्स ने 86, केरेन पॉवेल ने 81 और मार्लन सैमुएल्स ने 61 रनों का योगदान दिया।


लारा-ब्रावो में अनूठी समानता


जूनियर ब्रायन लारा कहे जाने वाले ब्रावो अपने 13वें टेस्ट में 166 रन पर आउट हो गए। लारा भी अपने 13वें टेस्ट में 167 रन पर आउट हुए थे। इससे पहले 12 टेस्ट मैचों तक दोनों बल्लेबाजों का बल्लेबाजी आंकड़ा यानि रन और औसत और शतक एकदम बराबर थे।
Read More ->>

यूं ही नहीं मिला ‘दीवार’ और ‘मिस्टर भरोसेमंद’ का तमगा

0 comments
‘दीवार’ और ‘मिस्टर भरोसेमंद’ जैसे कई विशेषणों से नवाजे जा चुके भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में 13,000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मुकाम पर पहुंचने वाले वह भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं।


यही नहीं, इस सत्र में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले द्रविड़ एकमात्र बल्लेबाज हैं। द्रविड़ ने इस सत्र में इंग्लैंड के इयान बेल के बराबर पांच शतक लगाए हैं, जो 38 वर्ष की उम्र में उनके बल्ले की चमक दिखाने के लिए काफी हैं। ये आंकड़े यह साबित करने के लिए काफी है कि आखिर क्यों इस महान बल्लेबाज को क्रिकेट के जानकार अनेक विशेषणों से नवाजते हैं।


द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के साथ वानखेड़े स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 21 रनों का व्यक्तिगत योग पार करते ही 13,000 रन पूरे किए। वह अब तक कुल 13061 रन बना चुके हैं। द्रविड़ पहली पारी में 82 रन बनाकर आउट हुए। वर्ष 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले द्रविड़ ने अब तक 160 मैचों की 277 पारियों में 32 बार नाबाद रहते हुए 53.31 के औसत से रन बटोरे हैं। उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज हैं।


भारतीय टीम के कप्तान रह चुके द्रविड़ से अधिक रन सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। सचिन के नाम 15086 रन दर्ज हैं। सचिन ने द्रविड़ की तुलना में छह वर्ष पहले अपना करियर शुरू किया था लेकिन रनों के मामले में द्रविड़ विश्व के महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिख रहे हैं।


शतकों की दौड़ में द्रविड़ बेशक सचिन से पीछे हैं लेकिन भारत की ओर से दूसरा सबसे अधिक शतक लगाने वाला बल्लेबाज होना इस बात की पुष्टि करता है कि द्रविड़ मैदान में सचिन से किसी मामले में कम नहीं। द्रविड़ ने टेस्ट मैचों में अब तक कुल 36 शतक लगाए हैं जबकि सचिन के नाम 51 शतक हैं।


जहां तक अर्धशतकों की बात है तो द्रविड़ और सचिन कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। द्रविड़ और सचिन अब तक टेस्ट मैचों में 63-63 अर्धशतक लगा चुके हैं। यह एक नया रिकार्ड है। आस्टे्रलिया के पूर्व कप्तान एलन बार्डर भी 63 अर्धशतक लगा चुके हैं।


द्रविड़ और सचिन सहित कुल आठ बल्लेबाज अब तक टेस्ट मैचों में 10 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं। इनमें तीन बल्लेबाज भारत के हैं। भारत के तीसरे बल्लेबाज सुनील गावस्कर हैं, जिनके नाम 10122 रन दर्ज हैं।


आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (12557) इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने अब तक 12005 रन बनाए हैं। वह तालिका में चौथे क्रम पर हैं। कैलिस के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा का नाम आता है, जिनके नाम 11953 रन हैं जबकि बार्डर ने 11174 रन बनाए हैं। इसके बाद स्टीव वॉ का नाम है, जिनके खाते में 10927 रन हैं।

Read More ->>
 

Recent Posts

| khel news © 2009. All Rights Reserved | Template Style by My Blogger Tricks .com | Design by Brian Gardner | Back To Top |